उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज कस्बा में शनिवार की दोपहर घर के सामने निर्माण धीन रोड की पड़ी गिट्टी को हटाने के विवाद में दबंग पड़ोसी ने अपने तीनों पुत्र व पत्नी के साथ मिलकर पिता-पुत्र व नाती को लाठी-डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी स्व0 रामजियावन का 72 वर्षीय पुत्र जयपाल, जयपाल का पुत्र अनिल कुमार 45 वर्ष घर के सामने निर्माण धीन रोड की पड़ी गिट्टी को साफ कर रहा था। तभी पड़ोसी नन्द किशोर साहू से विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि नन्द किशोर ने अपने पुत्र अभिषेक, रोहित, धर्मेन्द्र व अपनी पत्नी के साथ मिलकर जयपाल को मारने-पीटने लगा।
तभी बीच-बचाव में अनिल व नाती आर्यन पुत्र सुनील कुमार मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उनको भी लाठी-डण्डा व धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नन्द किशोर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। घायल पिता-पुत्र व नाती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल जयपाल ने बताया कि उसका पुत्र अनिल कुमार का कस्बे में भी मेडिकल स्टोर है। पहले भी नन्द किशोर का पुत्र अभिषेक उसके पुत्र के साथ गाली-गलौज करता था। इसकी शिकायत भी कई बार की गई लेकिन कोई लाभ न हुआ। मात्र गिट्टी साफ करने को लेकर पूरे परिवार ने उन पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
