उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में माहे रमज़ानचाँद नज़र आते ही रोज़दारों ने रोज़ा रखना शुरू कर दिया। आज माहे रमज़ान का पहला रोज़ा था।लोगो ने रोज़ा रखकर दिन भर इबादत में अपना वक्त गुज़रा। इस माह में रोजेदारों को अल्लाह इतनी ताकत देता है कि वह हंसते-हंसते रोजा रखते हैं। खागा तहसील क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर घोष गांव में पत्रकार शीबू खान की 7 वर्षीय (29 मार्च को पूरी होगी) पुत्री सुकैना यासमीन नूर उर्फ बुतूल नूर ने भी अपना पहला रोजा रखा। उसने बताया कि घर वालों ने रोज़ा रखने को प्रेरित किया। जबकि कई लोगों ने मना किया था कि वह अभी रोजा न रखे नहीं तो बीमार पड़ जाएगी। उसने कहा कि उसने मन में सोच लिया था कि रोजा अवश्य रखेगी इसके बाद उसने अपने मां-बाप के साथ सहरी किया और रोज़े की नियत कर अपना रोज़ा मुकम्मल किया। उसके हौसले को देखकर माता यासमीन नूर और पिता शीबू खान के साथ ही 5 वर्षीय छोटी बहन सैय्यदा फातिमा नूर उर्फ ज़ोया नूर के साथ ही एक वर्षीय छोटा भाई शाद मोहम्मद नूर का खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। नन्हीं रोजेदार बुतूल नूर ने बताया कि यह अल्लाह की ताकत थी कि उसे दिन भर प्यास हाजत नही हुई और रोजा मुकम्मल हो गया। रोजे के दौरान बुतूल नूर ने नमाज़ भी अदा किया और इफ्तार के समय मीठे चावल (जर्दा) का थाल भरकर मुहल्ले में घर-घर तकसीम भी किया इस दौरान लोगों ने उसका हौसला बढ़ाया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By