उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आगामी पर्वों होली व रमजान को लेकर खागा कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय की अध्यक्षता व नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी की उपस्थिति में पीस कमेटी का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाली क्षेत्र भर से गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। साथ ही सभी लोगों ने त्योहारों को कुशलता के साथ सम्पन्न करवाने के लिए अपने अपने सुझाव भी प्रशाशन को दिए। जिस पर उपस्थिति अधिकारियों ने लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं वा सुझावों को गंभीरता से लेते हुए त्योहारों के पहले पहले समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय ने कहा कि होली का पर्व प्रेम का प्रतीक है,साथ ही रमजान का भी पवित्र माह चल रहा है,इसलिए हम सभी को दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाना है। अगर कोई भी व्यक्ति त्यौहारों में अराजकता फैलाकर त्योहारों में खलल डालने की कोशिश करेगा
तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने होली के पर्व में रंगों का प्रयोग न करके गुलाल से होली खेलने की सलाह दी। वही नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने बैठक में कहा कि कोई भी खाद्य व्यापारी मिलावटी सामानों की बिक्री ना करें। अगर कोई भी व्यापारी मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। और उन्होंने कहा कि डी जे की जगह सभी लोग दो साउंड सिस्टम लगा सकते हैं पर अभद्रता व अश्लील गाने नहीं बजाए जाएंगे। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र ने कहा कि होली व रमजान का महीना आप सभी लोग हसीं खुशी के साथ मनाए। और उन्होंने कहा कि होली के दिन आप सभी लोग अपने लड़कों को मोटरसाइकिल बिलकुल भी न दें। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति होली में दारू पीकर व तीन सवारी बैठाकर मोटर साइकिल चलाते हुए पाया जाता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी कोई विवाद की स्थिति बनती है तो दोनों पार्टियों को पकड़कर थाने में लाकर कड़ी कानूनी कार्यवाई करते हुए उनको जेल भेजा जाएगा।उन्होंने कहा कि अगर कोई भी विवाद की जानकारी किसी व्यक्ति को होती है तो उसकी सूचना तुरंत आपलोग प्रशासन को अवश्य दें। वही इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि इस बार होली वा रमजान का पवित्र माह एक साथ हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से नगर में सुबह के समय होने वाली विद्युत कटौती से त्योहारों के दौरान मुक्त किए जाने की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने प्रशासन को आवश्वस्त किया कि हम सभी हिन्दू मुस्लिम भाई दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ बड़ी ही शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने में हमेशा की तरह इन पर्वों के दौरान प्रशासन का सहयोग करेंगें। इस मौके पर अपराध निरीक्षक दिनेशशुक्ल, मझिलगांव चौकी प्रभारी विकास सिंह,कस्बा इंचार्ज सत्यप्रकाश पाठक, विंदेश गिरी,उपनिरीक्षक रमेश चंद्र,सौरभ सरोज, ग्रामीण पत्रकार एशोशिएसन के जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी,पत्रकार सुधीरतिवारी,भोलेशुक्ला ,अशोक सिंह,व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, अनिल साहू,महबूब अहमद सिद्दीकी, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशो के जिला महामंत्री राजेश सोनी, श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष के के मिश्र,खागा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अग्रहरी, मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष भूप सिंह यादव,महामंत्री अतुल सिंह, दिनेश सिंह राजपूत, वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई, संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,सर्वेश यादव,नूरी मस्जिद के हाफिज जी,मंत्री अनुराग शुक्ला, शमीम अहमद,निर्मल सिंह यादव,प्रेम सोनी, समाजसेवी कलीम उल्ला,ग्राम प्रधान टेसाही बुजुर्ग के प्रतिनिधि संजीत सिंह, बुदवन प्रधान रामप्रकाश, फतेहपुर टेकारी प्रधान दयाराम, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, मंझील तिवारी,बाबूलाल पासवान, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By