उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के समीप परीक्षा देकर घट लौट रहे बाइक सवार छात्र रोड पार कर रहे गधे से टकराकर घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनो को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक को घर जाने की सलाह देते हुए, दूसरे को रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लच्छीरामपुर गांव निवासी शिव सिंह का 18 वर्षीय पुत्र धनन्जय व मल्हीपुर गांव निवासी संजय शुक्ला का 18 वर्षीय पुत्र सुंदरम शुक्ला दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर से सरस्वती बल मंदिर इंटर कॉलेज जीव विज्ञान की परीक्षा देने आए थे। परीक्षा देकर जब दोनों वापस घर लौट रहे थे तभी गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गाँव के समीप अचानक सामने आये गधे से बाइक टकरा गई। और दोनो छात्र रोड पर गिरकर घायल हो गए। घायल अवस्था में उनका इलाज के लिए गाजीपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने सुंदरम शुक्ला को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए। धनन्जय को सरकारी 108 एंबुलेंस के ईएमटी शेखर द्विवेदी व पायलट सचिन के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By