उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र में हत्या के अभियोग में वांछित शातिर को भीमपुर मंझनपुर के पास पुलिस मुठभेड़ में घायल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद आलाकत्ल देशी तमंचा 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस व 450 रुपये नगद बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल निर्देशन में इंटेलिजेंस विंग, एसओजी टीम व थाना खखरेरू पुलिस टीम की संयुक्त टीमों द्वारा आज 4 मार्च को हरिचंदपुर मोड़ थाना खखरेरू के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्त रामू पासवान पैदल भीमपुर मंझनपुर मोड़ की तरफ से आ रहा है। इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीमों द्वारा मौके पर जा कर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया तो वह तेजी से भाग कर नहर पटरी से लगी हुयी आम व महुआ की बाग भीमपुर मंझनपुर के पास अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाई में आरोपी रामू पासवान पुत्र अशोक पासवान निवासी भीमपुर मंझनपुर थाना खखरेरू उम्र करीब 30 वर्ष के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया घायल अभि0 को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी खखरेरू ले जाया गया । कब्जे 01 अदद आलाकत्ल देशी तमंचा 315 बोर,02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 450 रुपये नगद बरामद कर स्थानीय थाना खखरेरू पर मु0अ0सं0- 51/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By