उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर व स्टॉप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधकियापुर गाँव निवासी कोमल की 37 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी को पेट में दर्द होने के कारण 27/03/2025 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ अस्पताल के डॉक्टर प्रशान्त साहू ने पेट में पथरी होने की बात कहते हुए आपरेशन कराने को कहा और 7000 रुपए लेकर आपरेशन करने को तैयार हो गए। शाम लगभग 4 से 5 बजे के मध्य पथरी का आपरेशन कर दिया। आपरेशन सही तरीके से न किये जाने के कारण महिला की रात्रि को तबियत बिगड़ और उसकी मौत हो गई। जिसकी लिखित शिकायत परिजनों ने पुलिस से करते हुए जिलाधिकारी को एक प्राथना पत्र दिया। जिम्समे निर्मला देवी का पोस्टमार्टम टीम गठित कर करवाने की माँग किया है। प्रार्थना पत्र में लिखा गया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने जिला अस्पताल गया था। जिसमें डाक्टर व स्टाफ की लापरवाही से उसकी पत्नी की मौत हो गयी तो उसने डाक्टर के विरूद्ध एफ०आई०आर० हेतु प्रार्थनापत्र दिया। परन्तु उसकी रिपोर्ट दर्ज न कर मृतिका के पोस्टमार्टम हेतु शव को प्रेषित किया गया है। चूँकि डाक्टर के विरूद्ध आरोप है जिसके कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेराफेरी की प्रबल सम्भावना बनी है। न्यायहित में मृतिका का पोस्टमार्टम त्रिसदस्यीय कमेटी गठित कर व वीडियों ग्राफी के तहत शव का पोस्टमार्टम कराया जाए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
