उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले रमाकांत उपाध्याय, सदस्य गो सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान की गौशाला रामपुर थरियांव, तारापुर एवं संवत गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में संरक्षित गोवंश के लिए की व्यवस्थाओ का जायजा लिए एवं प्रधान एवं संबंधित अधिकारियों को संरक्षित गोवंशो के भरण पोषण एवं स्वच्छ पेयजल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व निरीक्षण उपरांत स्थानीय सर्किट हाउस में खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें जनपद की गौशालाओं से संबधित बिन्दुओ विस्तार से की समीक्षा किया।

उन्होंने गौशालाओं को आत्म निर्भर बनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि संरक्षित गोवंशो से प्राप्त गोबर के द्वारा गोबर गैस बनाने एवं गोमूत्र से गोनाइल आदि बनाने कार्य किया जाय एवं सम्बंधित को अवयश्क दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, संबधित पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By