उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में साइबर फ्रॉड/पीड़ित आम जनमानस के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण अभियान में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से ठगी के शिकार दो पीडितों के आवेदकों की 4,18,161 /- रुपये की धनराशि पुनः बैंक खाते में वापस करायी गई।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर फ्रॉड/पीड़ित आम जनमानस के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण अभियान में आज 7अप्रैल को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा (एनसीआरपी) साइबर पोर्टल पर शिकायत सं0 231010250026595 से सम्बन्धित आवेदक/पीडित मनमोहन पुत्र शिवनरायण निवासी बेरुईहार लोधीगंज थाना कोतवाली को 4,07,561 /- रुपये व शिकायत संख्या 33104250039728 से संबंधित आवेदक/पीडित देव नरायण मिश्र पुत्र स्व. नरायण मिश्र निवासी शकून नगर वीआईपी रोड थाना कोतवाली को 10,600/- रुपये उनके खाते में वापस कराये गये।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By