उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के छिवलहा हथगाम थाना क्षेत्र की कस्बा छिवलहा निवासी बृजेश कुमार विश्वकर्मा की फतेहपुर से छिवलहा आते समय वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। छिवलहा इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक फैसल हुसैन ने बताया कि मृतक बृजेश कुमार का उनकी बैंक में बचत खाता था। जिसमें उन्होंने आईबी सुरक्षा बीमा लिया था। पहली वार्षिक किस्त के रूप में 354 रुपए का प्रीमियम जमा किया था। यह पॉलिसी 10 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा का कवर देती है। प्रबंधक के अनुसार पहली किस्त ही काटी थी । जिस पर एक बड़ा लाभ अनहोनी होने पर परिजनों को मिला मंगलवार को इंडियन बैंक शाखा छिवलहा में सेमिनार में इंडियन बैंक बांदा जोन के आंचल प्रबंधक घनश्याम कुमार प्रबंधक फैसल हुसैन कलास्टर मैनेजर सौरभ मिश्रा यूनिवर्सल रिलेशनशिप मैनेजर आकाश शर्मा की उपस्थिति में मृतक के नाम में राजेश कुमार को आईबी सुरक्षा बीमा के क्लेम के तहत 10 लाख का चेक दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By