उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के चुनका का डेरा गाँव में संदिग्ध अवस्था में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। जिसको इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनो ने ससुराली जनो पर प्रताडित करने का लगाया आरोप है। जानकारी के अनुसार कस्बा के चुनका का डेरा गांव निवासी राजबहादुर का 28 वर्षीय पुत्र योगेन्द्र ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी जब परिजनो को हुयी तो उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी ले गये। जहां इलाज बाद हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई सर्वेश ने घटना की जानकारी देते हुये बताया कि उसके भाई की शादी 15 मई 2023 में हुयी थी। तब से पत्नी खुशबू सास माया देवी एवं ससुर हरी उसे पत्नी के साथ अलग रहने का दबाव बना रहे थे। जिसको लेकर घर मे आये दिन झगडा होता था। उस पर पत्नी मायके पुरबुजुर्ग गांव आ गयी। भाई ने बताया कि जब उसका भाई उसे लेने गया तो उसने यह कहकर आने से मना कर दिया कि अगर तुम अपने मां बाप को छोड कर अलग रहना चाहते हो तो ठीक है नहीं वरना तुम जहर खाकर मर जाओ। भाई ने बताय कि इसी लिये घटना को अंजाम दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
