उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के नसेनियां गाँव में युवक ने आम के पेड़ में रस्सी से फंदा लगा कर आत्म हत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांचपड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नसेनियां गांव निवासी स्व. मन्नालाल का 35 वर्षीय पुत्र नीरज उत्तम तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। जो अविवाहित था। बताया जाता है कि नीरज अपनी जिंदगी से ऊब कर बुधवार की रात गाँव के बाहर दक्षिण दिशा में खजुहा अमौली मार्ग के किनारे तालाब के समीप स्थित आम के पेड़ में रस्सी से गले में फंदा लगा कर खुद कुशी कर लिया।

गुरुवार को सुबह जब गाँव के लोग शौचक्रिया करने के लिए गये तो देखा कि नीरज उत्तम गले में रस्सी के सहारे आम के पेड़ में लटक रहा है जिसकी मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि नीरज उत्तम तीन दिन पूर्व किसी मामले में माती जेल से छूट कर आया था। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई देवनारायण उत्तम की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By