उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर तहसील।अंतर्गत विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत सनगाँव में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने अपने सामने कृषक अकील अहमद गाटा संख्या 1946 खेत में 43.3 वर्ग मीटर में गेंहू की क्रॉप कटिंग व मढ़ाई करवाई। जिसमें गेंहू फसल की पैदावार 15.900 किग्रा पाया गया जिसका औसत लगभग 36.700 कुंतल प्रति हेक्टेयर पाया गया। कृषक मकसूद ख़ां गाटा संख्या 216 खेत में 43.3 वर्ग मीटर में गेंहू की क्रॉप कटिंग व मढ़ाई करवाई गयी। जिसमें गेंहू फसल की पैदावार 16.100 किग्रा पाया गया जिसका औसत लगभग 37.180 कुंतल प्रति हेक्टेयर पाया गया। कृषक आशीष कुमार गाटा संख्या 203 खेत में 43.3 वर्ग मीटर में गेंहू की क्रॉप कटिंग व मढ़ाई करवाई गयी। जिसमें गेंहू फसल की पैदावार 15.200 किग्रा पाया गया जिसका औसत लगभग 35.10 कुंतल प्रति हेक्टेयर पाया गया। कृषक मो0 नफीस गाटा संख्या 263 खेत में 43.3 वर्ग मीटर में गेंहू की क्रॉप कटिंग व मढ़ाई करवाई गयी। जिसमें गेंहू फसल की पैदावार 15.600 किग्रा पाया गया,

जिसका औसत लगभग 36.03 कुंतल प्रति हेक्टेयर पाया गया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित को निर्देश दिये कि जनपद में शासन द्वारा निर्धारित CCE एग्री एप में उपज का आकलन फीड किया जाय। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान से ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी ली और विस्तार से चर्चा भी की। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर पौधरोपण कराया जाय। ग्राम पंचायत में ग्रामीण स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। जिसमें ओपन जिम, पाथवे, गार्ड रूम, शौचालय आदि को देखा और कहा कि पार्क में खाली जमीन पर घास लगाई जाय। इस अवसर पर तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, राजस्व लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित कृषक उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share