उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के मंहिचा चौकी के समीप बने ओवर ब्रिज के ऊपर कानपुर से इलाहाबाद की ओर जा रहे ट्रेलर में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। शनिवार को दोपहर में कानपुर से इलाहाबाद की ओर एक ट्रेलर जा रहा था। उसी के पीछे ट्रक भी आ रहा था ट्रेलर चालक ने मंहिचा पुलिस चौकी ओवर ब्रिज के पास जैसे ही ब्रेक लिया। वैसे ही पीछे से आ रहा ट्रक चालक 30 वर्षीय नूर आलम पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी बरीपुर शाखा थाना कोखराज जनपद कौशांबी टकरा गया। जिसमे ट्रक चालक नूर आलम की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By