उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की।बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक ने तीन नई एंबुलेंस का पूजा अर्चना कर तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि नई एंबुलेंस आ जाने के बाद मरीज को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी जल्द एंबुलेंस मौके पर पहुंचेंगे और मरीजों को अस्पताल लाने का काम किया जाएगा ताकि उनका जल्द इलाज शुरू किया जा सके। जानकारी के अनुसार कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को दिन में करीब 11:00 बजे अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर तीन नई एंबुलेंस का शुभारंभ किया। हरी झंडी दिखाकर सभी एंबुलेंस को रवाना भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था लगातार ठीक की जा रही है। मरीजो को अच्छी सेवाएं दी जा सके इसलिए नई एंबुलेंस आई हैं। सूचना मिलने पर मरीज को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल लाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर एंबुलेंस के ईएमटी तथा पायलट अनूप सिंह हेमलता रेनू यादव अंबिका प्रसाद धीरज मानसिंह जया बाजपेई समीक्षा नवनीत मुकेश धर्मेंद्र अजीत पाल महेश आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
