उत्तर प्रदेश फतेहपुर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज पूर्वान्ह में आये आंधी तूफान से हुये फसल क्षति का विस्तृत निरीक्षण कर क्षति आंकलन कराये जाने व तत्काल रिपोर्ट प्रेषित किये जाने हेतु समस्त उपजिलाधिकारी / तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। अग्निकाण्ड, आकाशीय विद्युत, आंधी-तूफान एवं बेमौसम भारी वर्षा से होने वाले नुकसान की सूचना त्वरित प्राप्ति हेतु जनपद फतेहपुर में जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जो 24 घण्टे संचालित रहेगा। किसी भी आम जनमानस को अग्निकाण्ड, आकाशीय विद्युत, आंधी-तूफान एवं बेमौसम भारी वर्षा से हुये नुकसान (जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति एवं फसल क्षति) की सूचना निम्नांकित नम्बरों पर दर्ज कराई जा सकती है-।✓ कन्ट्रोल रूम जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, कलेक्ट्रेट, लैण्ड लाइन नम्बर-05180 298632
मो० नम्बर व वाट्सअप नम्बर-9454417293, 8423099971 ईमेल:- ddmafatehpur@gmail.com कन्ट्रोल रूम प्रभारी का नाम कृष्ण कुमार, मोबाइल नंबर 9454367800 जिला आपदा विशेषज्ञ, फतेहपुर ✓ नर्वदा दूबे, प्र० रजिस्टार कानूनों/आपदा लिपिक, तहसील सदर, तहसील सदर मोबाइल नंबर–7754094201 ✓ जय चन्द्र मौर्या, प्र० रजिस्टार कानूनों/आपदा लिपिक, तहसील बिन्दकी तहसील बिन्दकी मोबाइल नंबर 8840512124।✓ अशोक कुशवाहा नायब तहसीलदार, तहसील खागा मोबाइल नंबर 8840992378
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share