उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील क्षेत्र में अग्नि शमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर 14 अप्रैल 1944 को मुंबई मंदिर गांव के एक जहाज में आग लगने की घटना में आग बुझाते समय शहीद 66 अग्निशमन अधिकारियों को याद करके उन्हें नमन किया गया।अधिकारियों समेत अन्य लोगों को अग्निशमन दिवस पर स्टीकर लगाए गए। नगर के फायर स्टेशन में सोमवार को दिन में करीब 11:00 बजे से 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ होने के पहले 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह के एक जहाज में आग लगने की घटना में आग बुझाते समय शहीद हो चुके 66 अग्निशमन अधिकारियों को याद करके उन्हें नमन किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह के प्रथम दिन फायर स्टेशन बिंदकी इंचार्ज विनय सिंह तोमर तथा उनके साथ के सद्दाम खान, कर्मवीर राजपूत, गुलाम मोहम्मद, नंदलाल आदि ने उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी तथा पुलिस क्षेत्र अधिकारी से मिलकर उनको अग्नि समन सेवा दिवस के स्टीकर भी लगाये। इसके अलावा बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड ललौली चौराहा तहसील सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों को स्टीकर तथा पंपलेट देकर लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस मामले में फायर स्टेशन बिंदकी के इंचार्ज विनय सिंह तोमर ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में एक जहाज में आग लग गई थी आग को बुझाने में 66 अग्निशमन अधिकारी कर्मचारी शहीद हुए थे जिनकी याद में यह दिवस मनाया जाता है और एक सप्ताह तक अग्निशमन सेवा सप्ताह चलेगा जिसमें लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share