उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बा व क्षेत्र में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती परंपरागत ढंग से मनाई गई। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा तथा चित्र पर माल्यार्पण किया गया उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा हुई वहीं दूसरी ओर कस्बा का क्षेत्र में जगह-जगह पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जुलूस निकाला गया। बिंदकी कस्बा व क्षेत्र में सोमवार की सुबह 9:00 से विभिन्न स्थानों पर भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे में जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल तथा नगर पालिका परिषद बिंदकी चेयरमैन राधा साहू ने बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन राधा साहू ने नगर पालिका परिषद भवन में भी बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसी क्रम में भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे के समीप स्थित अपने कैंप कार्यालय में बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महान समाजसुधारक, विधि विद्या अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ और लेखक थे उन्होंने पूरे जीवन सामाजिक आर्थिक परिवर्तन के लिए काम किया। बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर बिंदकी क्षेत्र के मुरादपुर गांव से जुलूस निकाला गया यह जुलूस बिंदकी करते थे गांधी चौराहे के समीप संत रविदास मंदिर पहुंचा जहां से यह जुलूस गाजे बाजे के साथ बिंदकी कस्बे के गांधी चौराहा होते हुए तहसील रोड पहुंचा जहां पर जुलूस का स्वागत किया गया बाबासाहेब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्प किया गया। यहां से भारी भरकम जुलूस दिन की कस्बे के ललौली चौराहा पहुंचा जहां पर बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया सैकड़ो लोगों ने माल्यार्पण किया। यहां से जुलूस ललौली रोड होते हुए पैगंबरपुर वाला पहुंचा जहां पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद यह जरूर बिंदकी कस्बे के विभिन्न मार्ग में घूमा। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख सुतीक्ष्ण सिंह सभासद आनंद सोनकर सीताराम कपाड़िया विक्रम उत्तम पटेल मोतीलाल के अलावा काजू बाजार सुरेंद्र सिंह लल्ला भाई रामकृपाल सोनकर नरेंद्र गौतम विभव सिंह।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By