उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट द्वारा तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें कंसपुर गुगौली रेलवे क्रॉसिंग का ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने की मांग की गई इसके वाला जहानाबाद क्षेत्र में एक अलग से फायर स्टेशन बनवाने की मांग की गई कहा गया कि बिंदकी कस्बे में केवल एक फायर स्टेशन होने के कारण आग लगने की स्थिति में किसानो की फसलों का भारी नुकसान होता है धरना प्रदर्शन के अंत में नया तहसीलदार को एक ज्ञापन सोपा गया। बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर में मंगलवार को दिन में करीब 11:00 बजे से भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट का धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह गौतम उर्फ़ बबलू सिंह ने कहा कि थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत कंसपुर गुगौली रेलवे क्रॉसिंग के ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 5 वर्ष पहले चालू हुआ था लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। निर्माण कार्य होने के कारण कंसपुर गुगौली रेलवे क्रॉसिंग बंद रहता है जिसके कारण बिंदकी-मुरादीपुर का आवागमन प्रभावित होता है। बड़े वाहन तथा छोटे चार पहिया वाहनों को चोडगरा कस्बा होकर मुरादीपुर आना जाना पड़ रहा है। जिससे तीन गुना दूरी तय करना पड़ रहा है। बिंदकी से मुरादीपुर सीधे लगभग 7 किलोमीटर दूरी है जबकि चौडगरा कस्बा होकर जाने में लगभग 20 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करना पड़ता है। इतना ही नहीं दुपहिया वाहनों को कंसपुर गुगौली गांव के सामने रेलवे लाइन के नीचे से सकरे रास्ते से निकालना पड़ता है जो जोखिम भरा रहता है और दुर्घटनाएं होती रहती है। यूनियन के अध्यक्ष ने जल्द रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की ताकि आवागमन सुगम हो सके। उन्होंने जहानाबाद क्षेत्र में एक फायर स्टेशन स्थापित करने की भी मांग किया कहा कि बिंदकी में केवल एक फायर स्टेशन होने के कारण दूर क्षेत्र में आग लगने पर गाड़ी ठीक समय से नहीं पहुंच पाती जिससे किसने की फसलों का भारी नुकसान होता है। धरना प्रदर्शन में यूनियन के खजुहा ब्लॉक अध्यक्ष अंगद सिंह ने कहा कि आवारा मवेशियों के कारण किसानों की फसलों का नुकसान होता है आवारा मवेशियों को गौशाला में सुरक्षित किया जाए। उइकाई के खजुआ ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिंह भदोरिया ने चौडगरा कस्बे से लेकर पहुर मोड तक के मार्ग के मरम्मत की मांग किया। यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम ने कहां की फिरोजपुर गांव में राजू राजपूत की जमीन में कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे इस पर रोक लगाई जाए। मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव करने की भी मांग की गई इस मौके पर स्वामी दीन, प्रकाश, बऊआ, बवंडर, कृपा शंकर राजकुमारी गुलाब बाबू, बाबू सिंह राम सिंह परिहार राकेश पांडे मामना खातून, मोबिना खातून सिया रानी चंद्रकाली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By