उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बम्थरा गाँव में बीती रात किसान के मकान में अज्ञात चोरो ने मकान के पीछे दीवार मे नकब लगाकर घर के अंदर घुस बक्सा का ताला तोड़ चोरों ने नकदी सहित 5 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गये। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है। ‌बम्थरा गाँव निवासी किसान शिवबरन एवं उसके पिता सुंदर लाल सोमवार की रात्रि अपने मकान के बाहर दरवाजे के पास सो रहे थे। जबकि उसकी पत्नी मनो देवी बच्चों के साथ घर के अंदर एक कमरे में सो रहे थी। कि इसी बीच मध्य रात्रि के बाद अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे हिस्से मे खेत की तरफ दीवार में नकब लगा कर घर के अंदर कमरे में घुस कर बड़े बक्सा का ताला तोड़ दिया गया। जिसमें एक लाख तिरासी हजार रुपये नकद सहित सोने का झाला, सोने का मंगल सूत्र,चांदी की फुल कमर पेटी‌,एक जोड़ी चांदी के बिछूआ,दो जोड़ी पायल सहित पांच लाख रुपये की सम्पत्ति की चोरी कर ले गये। मंगलवार को सुबह भोर पहर ग्रह स्वामी शिवबरन घर के अंदर पीछे साइड कमरे में मवेशियों के लिए भूसा निकालने गया तो नकब से रोशनी आने पर जानकारी हुई तो देखा कि बक्सा का ताला तोड़ कर चोर नकदी सहित जेवरात ले गए तो हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना भुक्त भोगी ने पीआरवी सहित हल्का ईंचार्ज उपनिरीक्षक को दी। मौके पर हमराही फोर्स के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक विकास यादव ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद गांव में कुछ लोगों के यहाँ लगे‌ सीसीटीवी खगाले लेकिन उसमें कोई संदिग्ध गतिविधियों नहीं मिली।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share