फतेहपुर। जिला अस्पताल में डीएनए टेस्ट के लिए पुलिस कस्टडी में लाया गया आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने सफल हो गया। जब तक पुलिस व साथ आया होमगार्ड कुछ समझ पाते उससे पहले आरोपी गिरते पड़ते भाग खड़ा हुआ। हलाकि साथ आया होमगार्ड आरोपी के पीछे भागा मगर नाकाम रहा। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ नही पाए कुछ देर के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार हथगांम थाना क्षेत्र के श्रीराम के 22 वर्षीय पुत्र नीरज को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोतवाली में तैनात कॉन्सटेबल गणेश पाण्डे और एक होमगार्ड के साथ डीएनए टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। सिपाही आरोपी का नाम पता लिखाने लगा तभी मौका पाकर आरोपी नीरज होमगार्ड को धक्का देकर भागा। भागते समय फर्स चिकना होने के चलते आरोपी फिसल-फिसल कर तीन बार गिरा और होमगार्ड उम्र के तगाज़े के चलते पकड़ने में नाकाम रहा। आरोपी गिरते पड़ते भागने में सफल रहा होमगार्ड और सिपाही आरोपी का पीछा करते बाहर ज़रूर गए मगर जबतक बहुत देर हो गई थी वही खबर लिखे जाने तक पुलिस फरार आरोपी के तलाश में लगी थी बताया जाता है कि पुलिस घेरा बंदी कर आरोपी को पुनः गिरफ्तार करने में सफल हो गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share