उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर गुरूवार अपरान्ह रोडवेज बस का पिछला पहिया अचानक फट जाने से बस की बाडी फट गयी। जिससे बस में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसका पति को मामूली चोटिल हो गया था। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के चौक मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय उदित नरायन शर्मा अपनी पत्नी प्रमिला शर्मा के साथ कानपुर इलाज कराने गये थे। अपरान्ह लगभग 4 बजे कानपुर से बस न0 यूपी 71 डी/8176 से फतेहपुर आ रहे थे। तभी जब बस औंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर पहुची तभी अचानक बस का पिछला पहिया फट गया। जिससे नीचे की बाडी फट गयी और प्रमिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। तथा दाहिना पैर टूट गया वहीं पति उदित नरायन शर्मा मामूली तौर पर चोटहिल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल पति पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पाहुँचाय जहाँ डॉक्टर इलाज कर रहे है। वही घटना के बाबत जानकारी सदर अस्पताल में भांजा श्रेय शुक्ला ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
