प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में शिक्षा पर अत्यधिक जोर दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अच्छे वातावरण में पढ़ाई हेतु नगरीय क्षेत्र में स्थापित लाइब्रेरी में जाना पडता है, जिससे आने जाने में काफी परेशानी होती है साथ ही साथ काफी समय आने जाने में बर्बाद हो जाता है व पैसा भी अधिक खर्च होता है। उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये विधायक गणो की प्रेरणा एवं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत में एक डिजिटल लाइब्रेरी खोले जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके कम में जनपद की 129 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना किए जाने की कार्यवाई ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानगणों एवं सचिवों द्वारा ग्राम पंचायतों को वित्त आयोग के अन्तर्गत मिलने वाली धनराशि से की जा रही है। उक्त डिजिटल लाइब्रेरी में छात्रों को एक अच्छे वातावरण में पढाई करने हेतु बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है, जिस हेतु डेस्क, कुर्सी लगाये जा रहे है साथ ही कम्प्यूटर व सी०सी०टी०वी० कैमरा भी लगाया जा रहा है, जिससे छात्र तकनीकी ज्ञान भी प्राप्त कर सकें। साथ छात्रों की गतिविधियों एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सी०सी०टी०वी० कैमरा भी लगाये जा रहे है। ग्राम पंचायतों में 10 सीट,15 सीट और 20 सीट की लाइब्रेरी तैयार कराई जा रही है। उक्त लाइब्रेरी छात्रों की उपलब्धता के आधार पर दो से तीन शिफ्टो में संचालित की जाएगी। जिसका संचालन ग्राम प्रधान एवं सचिव के मार्गदर्शन में पंचायत सहायक द्वारा किया जाएगा। डिजिटल लाइब्रेरी के रखरखाव एवं संचालन हेतु छात्रों से ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क लिया जाएगा।

डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का मुख्य उददेश्य ग्रामीण छात्रों को एक अच्छे वातावरण में पढाई का महौल प्राप्त हो सकें। साथ ही नगरीय क्षेत्र की तरह डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा भी प्राप्त होगी व उन्हें दूर लाइब्रेरी में पढ़ने नहीं जाना पडेगा। जिलाधिकारी के निर्देशन में उक्त लाइब्रेरियों को तेजी से पूर्ण कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में ग्राम पंचायत महमदपुर विकास खण्ड-बहुआ में विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं०) आदि की उपस्थिति में डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन किया गया है, इसी प्रकार शीघ्र ही सभी विकास खण्डो में स्थापित डिजिटल लाइब्रेरी का विधायकगणो से उदघाटन कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी बनने से ग्राम पंचायतों व उसके आस-पास की ग्राम पंचायतों के छात्रो में लाभ प्राप्त होगा तथा इससे ग्राम पंचायतों की स्वयं की आय का भी सृजन होगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By