उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के खदरा गाँव मे बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गयी जिससे लगभग 6 बीघे गेंहूँ की फसल जल कर खाक हो गई। खेत के ऊपर से गुजरे बिजलीं के तार में हुई स्पार्किंग गेंहूँ की खाड़ी फसल में आग लग गई। जिससे किसान राज किशोर की 6 बीघे गेंहू की खड़ी।फसल जलकर खाक हो गयी। आग लगने की जानकारी होने पर मौके पर पहिंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद आग को काबू करने में सफलता मिली।तब तक लगभग 6 बीघे फसल जलकर खाक हो गई थी। किसानों का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को जर्जर तारों को बदलने की शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित राजकिशोर ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है। विभाग जांच का हवाला देकर मामले को टाल रहा है। लेखपाल ने मौके पर आ कर मुवायना किया और हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By