उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 के सुजानीपुर बाईपास पर आज सुबह भोर पहर प्रयागराज संगम तट पर अस्थियां विसर्जन करने जा रहा चार पहिया वाहन ट्रक से टकरा गया। जिससे वाहन में सवार सभी 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घयलो को वाहन से बाहर निकलवाया तो तीन लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। तीन लोग घायल थे। उनको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पाहुँचाया। जहाँ डॉक्टर ने एक को मृत घोषित करते हुए दो को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार झाँसी जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के दीनदयाल नगर मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय राम कुमार भार्गव उनकी 50 वर्षिय पत्नी कमलेश भार्गव, अशोक चौबे 40 वर्षीय पुत्र पराग चौबे, आदित्य भार्गव की 34 वर्षीय पत्नी चारू भार्गव, देवेंद्र रावत का 12 वर्षीय पुत्र अक्षत रावत चार पहिया वाहन में सवार होकर प्रयाग राज जनाद के संगम तट पर अस्थियां विसर्जन करने जा रहे थे। और वाहन UP 93 CE 3717 को 35 वर्षीय ड्राइवर शिवम यादव चला रहा था। जब वाहन खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर पश्चिमी बाईपास सुजानीपुर गाँव के समीप पहुंचा तभी ट्रक से टकरा गया। जिससे वाहन में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना खागा कोतवाली प्रभारी को हुई तो तुरन्त अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलो को वाहन से बाहर निकलवाया तो राम कुमार भार्गव उनकी पत्नी कमलेश भार्गव और वाहन चालक शिवम यादव की मौत हो चुकी थी। जब कि घायलो में अशोक चौबे, चारू व अक्षत रावत को इलाज के लिए तत्काल हरदो सीएससी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने अशोक चौबे को मृत घोषित करते हुए। गम्भीर रूप से घायल चारू व अक्षत रावत को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर घायलो का इलाज कर रहे है। वही घटना के संबंध में स्थानीयों से जानकारी की गई तो लोगों द्वारा बताया गया कि सुबह भोर पहर के समय अंधेरा था। तभी अर्टिगा कार बाएं तरफ चल रही बड़ी वाहन से पीछे से टकरा गई है। बड़ा वाहन का चालक गाड़ी लेकर घटना स्थल से चला गया। मृतक व घायलों के परिजनों को घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी द्वारा दी गई। और परिजनों से बात की गई तो बताया गया घर में एक युवक की मौत हो गई थी, जिसका फूल लेकर परिजन संगम प्रयागराज जा रहे थे तभी हादशा हो गया। मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाई कर पोस्टमार्यम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
