उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के डिघुरुवा गांव में आज सुबह खेलते-खेलते दो बच्चियां तालाब में डूब गई। जिसमें से एक को पड़ोसियों ने सही सलामत निकाल लिया जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।।जानकारी के अनुसार डिघुरुवा गांव निवासी रमेश की तीन वर्षीय पुत्री रानू व केशन की दो वर्षीय पुत्री नंदनी घर के बाहर खेल रही थी। दोनों बच्चियों के परिजन घर के अंदर काम पर लगें हुए थे। उस दौरान दोनों बच्चिया खेलते-खेलते पड़ोस में स्थित तालाब के पास पहुंच गई। तालाब के पास पहुंची दोनों बच्चियां तालाब में गिर गई। तालाब में गिरते ही दोनों बच्चियां डूबने लगी। बच्चियो को डूबता देख पड़ोसी बचाव के लिए दौड पड़े। इस दौरान रानू की तालाब में डूबने से मौत हो गई जबकि नंदनी को पड़ोसियों ने किसी तरह डूबने से बचा लिया। बच्ची की डूबने से परिजनों में कोहराम मच गया। थोड़ी देर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By