उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियाँव थाना क्षेत्र में हुई झूठी लूट की घटना का पुलिस व एसओजी और सर्विलास सेल की संयुक्त टीम द्वारा खुलासा करते हुए सम्पूर्ण माल बरामद किया गया। 18 अप्रैल को किसनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गाँव निवासी पंकज दीक्षित के पुत्र सूरज दीक्षित द्वारा 112 नं० पर सूचना दी गयी थरियांव थाना क्षेत्र के।अम्बापुर व हसवा के बीच नेशनल हाइवे 2 पर बुलेट सवार दो व्यक्तियों के द्वारा उसके बैग में रखी ज्वैलरी सोने का हार, लाकेट, नाक की कील, माला, मगल सूत्र लगभग 40 ग्राम, चादी की विभिन्न आभूषण लगभग 742 ग्राम लूट लिया गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना धरियांव मय हमराही उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए घटनास्थल पर पहुंचाकर चेकिंग हेतु DCR की बताया गया सूचना पर अधिकारीगण भी मौके पर पहुंचे गए। पुलिस अधीक्ष धवल जायसवाल के निर्देशन मे थाना थरियाव एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सूचना कर्ता से पूछताछ के में यह तथ्य प्रकाश में आया कि सूचनाकर्ता रामलीला व डान्स प्रोग्राम का ठेका लेता है, जिसमें उसकी दोस्ती किन्नर परी उर्फ अनुज से लगभग एक वर्ष से हो गयी थी।तथा उसी के साथ काम करने वाले किन्नर ट्विंकल उर्फ डब्लू नि० कासिमाबाद गाजीपुर भी काम करती थी। जिसे पैसों की आवश्यकता थी, आवश्यकता को लूट का रूप देने के लिए सूचनाकर्ता सूरज दीक्षित द्वारा लगभग एक सप्ताह पूर्व अपने ही गाँव के दो दोस्तों के साथ मिलकर लूट की फर्जी सूचना की योजना बनायी, कि मैं ज्वेलरी का सामान फतेहपुर से लेकर आऊंगा तो तुम लोग मुझे रास्ते में मारना पीटना तथा बैग लेकर भाग जाना जिससे घटना को दिखाते हुए सामान को बेचकर अपने मित्र किन्नर ट्विंकल उर्फ डब्लू को पैसा इकट्ठा कर दे सके परन्तु 18 अप्रैल।को उसके दो दोस्तों की मोटरसाइकिल खराब हो जाने के कारण मौके पर नहीं पहुँच सके, माल बेचने के सम्बन्ध में घटना के एक दिन पूर्व अपने ही गाँव के शिवांश मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा उम्र करीब 32 वर्ष से वार्ता की गयी कि मेरा सामान बेचवा देना, योजना के अनुरूप 18 अप्रैल को 10 बजे अपने घर से पुरानी चोंदी व जेवरात लेकर जनपद फतेहपुर चौक मार्केट में मुन्ना लाल सर्राफा के यहाँ से पुरानी चादी देते हुए उसके एवज में नये चांदी के जेवरात कुल 742 ग्राम तथा गौरव ज्वेलर्स के यहाँ से 2.5 ग्राम का सोने का लाकिट व मंगलसूत्र तथा पप्पू कारीगर के यहाँ से मरम्मत हेतु पूर्व में दिया गया सोने का हार व दो अदद नाक की सोने की कील लेकर योजना के अनुसार ज्वालागंज पर शिवांश मिश्र को बुलाकर सोने का हार व कील 2 अदद, माला सोने का लाकिट मंगलसूत्र सोने का बेचने के लिए दिया तथा चांदी के जेवरात अपने बैग में रखकर अपने दोस्त / प्रेमिका किन्नर परी के पास रख दिया था, शिवांश मिश्रा प्राप्त सोने के जेवरात हार व कील लेकर एक अज्ञात महिला को अपने साथ लेकर अमित सोनी/फैन्सी ज्वेलर्स के यहाँ दो लाख में बेच दिया था। एक लाख अस्सी हजार सूचनाकर्ता सूरज दीक्षित को दे दिया तथा 20 हजार रुपया सहयोगी अज्ञात महिला को दिया। सूरज दीक्षित जिसमे से एक लाख पचास हजार रुपया किन्नर परी के माध्यम से किन्नर राधिका उर्फ आदित्य के द्वारा किन्नर ट्विकंल के गाँव कासिमाबाद जनपद गाजीपुर भिजवाने हेतु 4 बजे दे दिया गया तथा 30 हजार रुपया अपने पास रख लिया। उसके बाद सूचनाकर्ता, किन्नर राधिका के घर आबूनगर से अपनी मोटर साइकिल UP 71 DD9544 हीरो स्ट्रीम से चलकर वह हसवा क्षेत्र NH2 पर फर्जी लूट की तैयार की गयी पटकथा को सत्य दिखाने के उद्देश्य से 112 पर फर्जी सूचना समय करीब 17:51 बजे दी गयी। फर्जी लूट में दिखाया गया समस्त सोने के जेवरात लगभग 40 ग्राम, चांदी के जेवरात कुल 742 ग्राम एवं सोने के जेवरात बिक्री का कुल एक लाख अस्सी हजार रुपया बरामद किया गया है। घटना की वास्तविक सत्यता के साथ खुलासा करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share