उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गांव के समीप अनियंत्रित ई रिक्शा पलट गया। जिससे रिक्से पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई वहीं दूसरे को हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के इकारी गाँव निवासी स्व. राज बहादुर की 60 वर्षीय पत्नी गोमती देवी हुसैनगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व अपनी रिस्तेदारी में शादी समारोह में सामिल होने गई थी। आज सुबह वहाँ से वापस ई-रिक्सा पर सवार होकर घर लौट रही थी उसी रिक्से पर सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ला निवासी पूर्वी दीन का 55 वर्षीय पुत्र सन्तोष कुमार भी सवार था।

जब ई-रिक्सा सदर कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर के समीप पहुँचा तभी अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिसमें दबकर गोमती देवी और सन्तोष कुमार दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। फोन कर स्थानीयों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एम्बुलेन्स के ईएमटी दिनेश सिंह व पायलेट लाल बाबू ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे थे। तभी इलाज के दौरान गोमती देवी की मौत हो गई तो उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी हाउस में रखवा कर गंभीर रूप से घायल संतोष को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By