उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर अन्दौली पुलिया के समीप पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेशहान गाँव निवासी राम शरन शुक्ला का 40 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार शुक्ला अपने गाँव निवासी कल्लू प्रसाद द्विवेदी के 35 वर्षीय पुत्र राजू द्विवेदी को बाइक पर सवार कर किसी शहर आया था।
जब वह राधा नगर थाना क्षेत्र की अन्दौली पुलिया के समीप पहुँचा तभी पिकअप ने बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक दोनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीयो ने फोन कर सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
