फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले बृद्ध को आज सुबह घर मे जहरीले सांप ने काट लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इकौरा विजयपुर गांव हाल मुकाम सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाईन मोहल्ला निवासी स्वर्गीय कामता प्रसाद द्विवेदी का 65 वर्षीय पुत्र सत्य प्रकाश द्विवेदी आज सुबह घर मे शौचक्रिया के लिया गया था।
तभी वापस कमरे में जाते समय उसको जहरीले सांप ने काट लिया। सांप काटने की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो घर में हड़कम्प मच गया तुरंत उसको अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
