उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से दीवार गिर गई दीवार के मलवे में दबकर आंगनवाड़ी सहायिका की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ट्रैक्टर की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महरहा गाँव निवासी स्व. लक्ष्मी नरायन बाजपेई की पत्नी सीता बाजपेई उम्र 60 वर्ष आंगनवाड़ी सहायिका थीं। मंगलवार रात को घर के दक्षिण दिशा में ट्रैक्टर ट्राली से भूसा डाल रहा था। तभी ट्रैक्टर दीवार से टकरा गया और दीवार के पास खड़ी आंगनवाड़ी सहायिका सीता बाजपेई मलबे में दब गयीं। तभी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
परिजनों ने मलबे से निकाल कर घायल अवस्था में सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतिका का इकलौता पुत्र रोहित बाजपेई है। जो किराने के सामान का सेल्समैन है। रोहित ने बताया कि बुधवार को मां का रिटायरमेंट होना था। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर की खोजबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
