उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल।हाइवे 2 पर नऊवा बाग सनगांव मोड़ ओवर ब्रिज के ऊपर दो ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमे एक ट्रक के चालक व खलासी दोनो घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकला कर इलाज लिए अस्पताल पहुंचवाया, जहाँ डॉक्टर घायलो का इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के पुरामुक्ति थाना अहमदपुर अतरौली गाँव निवासी नफीस अहमद का 24 वर्षीय पुत्र उमर अहमद जो ट्रक चालक है। उसके साथ जनपद के बमरौली थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी महमूद अहमद का 23 वर्षीय पुत्र जीसान अहमद ट्रक में खलासी है। वह ट्रक UP 70 FT 0027 को लेकर उन्नाव से गाड़ी पेपर लादकर नैनी जा रहा था। तभी आगे चल रहे ट्रक नंबर Up 33 BT 1696 को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें पीछे चल रहे ट्रक का चालक उमर व खलासी जीसान दोनो घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घयलो को गाड़ी से बाहर निकला कर एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो का इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
