उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। वही सड़क हादसे में अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कस्बे के वार्ड नंबर तीन छीछापर निवासी रामू केसकर जो पूर्व में सभासद रह चुके हैं। सोमवार की देर शाम वह बांदा जनपद में रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद मंगलवार की सुबह भोरपहर मोटर वैन से वह अपने गांव वापस आ रहे थे। वापस लौटते समय मोटर वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह कमासिन थाना क्षेत्र के बबेरू मार्ग पर पहुंचे कि उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वैन के परखच्चे उड़ गए। थोड़ी देर में आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने पूर्व सभासद रहे रामू केसकर को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद सड़क हादसे में पूर्व सभासद की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम पोस्टमार्टम हाउस के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा की चीख पुकार मच गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By