उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर हसवा के समीप आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लेने से पीछे चल रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई। जिससे बस में सवार तीन महिलाएं घायल हो गई। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली के थाना सुल्तानपुरी कोतवाली क्षेत्र निवासी कुछ लोग एक टूरिस्ट बस पर सवार होकर एक शादी समारोह में सामिल होने बनारस जा रहे थे।
जब बस थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर मोहम्मदपुर नेवादा हसवा के समीप पहुंची। तभी आगे चल रही ट्रक ने अचानक बीच रोड पर ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे चल रही बस ट्रक से टकरा गई अचानक बस और ट्रक की हुई भिड़ंत से बस में सवार लोग ज़ोर ज़ोर से रोने चिल्लाने लगे। जिससे स्थानीय दौड़ पड़े और बस में सवार घायलो को बस से बाहर निकाला। जिसमे राजेश की 45 वर्षीय पत्नी मधु वर्मा, उसकी 20 वर्षीय पुत्री कुमकुम वर्मा व सुरेश की 54 वर्षीय पत्नी विमला देवी घायल हो गई थी।
घटना की सूचना फोन कर सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एम्बुलेन्स के ईएमटी शुभम सिंह व पायलेट अजय ने घायलो को तुरन्त प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो का इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
