उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला स्थित मुरादशाह कब्रिस्तान में बुधवार की सुबह शराब व सिगरेट न लाने पर तीन लोगो ने ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह पीट दिया और धमकी देते हुये भाग खडे हुये। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के निबहरा मसवानी मोहल्ला निवासी आशिफ अली 19 वर्षीय पुत्र महमूद अली के ई-रिक्से में मसवानी मोहल्ला के खंजडी नीम निवासी शकील का पुत्र दानिश जावेद एवं जुबैर उसके ई-रिक्शा में बैठकर मुरादशाह कब्रिस्तान गये। और दानिश ने आशिफ से शराब व सिगरेट लाने के लिए कहा।
जब उसने लाने से इंकार कर दिया तो तीनो ने उसे मिलकर बुरी तरह मारा पीटा जिससे उसको गंभीर चोटे आई है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनो मौके से फरार हो गये। उधर पीडित के परिजनो को घटना की जानकारी हुई तो कोतवाली में दिया तो पुलिस घायल को इलाज व मेडिकल के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहाँ डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही घटना की जानकारी घायल के बड़े भाई सलीम ने दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
