उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की ललौली पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चोरों को एक अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 9 मई को थाना ललौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 144/25 धारा 303 (2)/317(2)/319 (2) BNS से संबंधित आरोपी थाना क्षेत्र के मोहल्ला हजरतगंज कस्बा निवासी मो० रईस खान के 20 वर्षीय पुत्र हसन खान व मोहल्ला निवासी गुलाम हुसैन 18 वर्षीय पुत्र फरहान खान को चोरी की मोटर साइकिल के साथ कोर्राकनक मोड से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/319(2) BNS की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
