उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद निवासी युवक बांदा जनपद के एक गांव साथियों के साथ बारात में जा रहा था तभी चलती बाइक से गिर कर घायल हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो उसको इलाज के लिए फतेहपुर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। वहीं मृतक के परिजनो ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के रमदेनियापुर गांव निवासी रामगोपाल का 20 वर्षीय गोविन्द अपने कुछ साथियो के साथ मोटर साइकिल द्वारा थाना क्षेत्र के गहरूखेडा से बारात बांदा जनपद जंजरीपुर जा रहा था।

तभी जनपद के पैलानी के समीप चलती बाइक से गिरकर घायल हो गया था। रात में बांदा जनपद में ही एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया। आज दोपहर परिजन निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर लाये। जहां इमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सदर अस्पताल में मृतक के भाई दिनेश ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुये बताया कि जिन दोस्तो के साथ वह बारात में गया था हो सकता है उन्ही में से किसी ने उसके भाई की हत्या की है। डॉक्टर ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी हाउस में रखवा दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By