उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के थुरियानी गांव में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के नेवाजपुर गांव निवासी जगतपाल निषाद का 17 वर्षीय पुत्र अंकुश अपने नाना कल्लू निषाद के साथ अपने ननिहाल थुरियानी गांव में रहता था। ननिहाल में रहकर अंकुश समोसे की दुकान चलाता था। गुरुवार की देर शाम करीब नौ बजे वह घर से शौचक्रिया के लिए जंगल जा रहा है। उसी दौरान रास्ते में टूटी पड़ी हाइटेंशन लाइन की तार की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आकर युवक अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। पड़ोस से गुजर रहें लोगों की नजर अचेत अवस्था में पड़े युवक पर गई। तो लोगो ने उसके परिजनों को जानकारी दिया परिजन मौके पर पहुंचे। और अचेतावस्था में आनन-फानन में उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी लेकर गए।

जहां डॉक्टर ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि युवक की मौत पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। इस मामले में किशनपुर थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रहीं हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By