उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के देवमई ब्लाक के कृपालपुर बिंधा गांव के खेल ग्राउंड में खेले गये केपीएल सीजन-3 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हंक एलेवेन ने रोमांचक मुकाबले में स्टार क्रिकेट क्लब भैरमपुर को 62 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। हंक एलेवेन टीम के खिलाड़ी हर्षित कुमार को मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज के लिऐ चुना गया।कृपालपुर बिंधा गांव के खेल ग्राउंड में चल रहे केपीएल सीजन 3 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच बंक एलेवेन व स्टार क्रिकेट क्लब भैरमपुर के बीच खेला गया। हंक एलेवेन के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे हंक एलेवेन टीम के खिलाड़ी हर्षित कुमार व उदय ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने 9 विकेट खोकर 182 रन बनाएं। अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार क्रिकेट क्लब भैरमपुर टीम के खिलाड़ी रजनीकांत 29 रन चंद्रभान 23 रन व अनमोल ने 26 रन बनाए जबकि टीम के बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके। और पूरी टीम 120 रन बनाकर आल आउट हो गयी इस तरह हंक एलेवेन क्रिकेट टीम में अपनी प्रतिद्वंद्वी स्टार क्रिकेट क्लब भैरमपुर को 62 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मैच जीतने वाली विजेता टीम को कमेटी द्वारा 15 हजार रूपए की नकद पुरस्कार व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए व ट्राफी ग्राम प्रधान रमेश कुमार निषाद ने प्रदान की टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले हंक एलेवेन टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हर्षित कुमार को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार के लिए चुना गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रमेश कुमार निषाद व दिनेश कुमार निषाद ने कहाकि इस तरह के आयोजनों से गांव में छुपी प्रतिभाओं को निखरने का भरपूर मौका मिलता है यही युवा आगे चलकर देश व विदेश में उम्दा खेल की बदौलत नाम रोशन करते हैं। इस अवसर पर आयोजक दिनेश कुमार निषाद बाबू सिंह निषाद संजीव कुमार रमेन्द्र सत्य प्रकाश निषाद मनोज अंकित कुमार अमित शिवबीर सोनू फौजी चंद्रभान भूरा सिंह सर्वेश तिवारी आदि लोग मैदान में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
