उत्तर प्रादेश फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मवइया गांव की मोड पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गाँव निवासी अमर सिंह का 31 वर्षीय पुत्र मोहित व गाँव निवासी कल्लू का 24 वर्षीय पुत्र पहाडी बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकले थे।

जब इनकी बाइक थाना क्षेत्र के मवइया गाँव की मोड़ पर पहुंची तभी बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बरेठर गाँव निवासी प्यारे लाल का 33 वर्षीय पुत्र राजेश व गाँव निवासी राजू का 35 वर्षीय पुत्र अतुल दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर सामने से आ गए। तभी दोनों बाइको को मवइया गाँव की मोड पर जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए

घायल अवस्था में सभी को तुरंत इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए मोहित और पहाड़ी को सरकारी 108 एंबुलेंस की ईएमटी समीक्षा व पायलट मुकेश के साथ जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं राजेश और अतुल को दूसरी एंबुलेंस के पायलट और ईएमटी के साथ जिला अस्पताल भेज दिया।

वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अलग-अलग एंबुलेंस से सभी को कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। सभी घायलों की हालत चिन्ताजनक बनी हुई थी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By