उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के करसवा मोहन खेड़ा गांव के समीप अचानक छुटपुट बारिश और गरज चमक के साथ गिरी आकाशी बिजली की चपेट में आकर जंगल मे जानवर चराने गए एक किशोर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो किशोर झुलस गए। तुरंत झुलसे हुए किशोरो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के करसावा मोहन खेड़ा गांव निवासी राम करन का 15 वर्षीय पुत्र मोहित गाँव निवासी नंरेन्द्र कुमार का 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु और रनजीत का 14 वर्षीय पुत्र दुर्गेश तीनो किशोर गाँव के समीप स्थित जंगल मे जानवर चराने गए थे। तभी अचानक गरज चमक के साथ गिरी आकाशी बिजली की चपेट में आ गए। जिसमे मोहित की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि प्रियांशु और दुर्गेश झुलस गए हादसे की जानकारी परिजनों को ही तो तुरंत मौके पर पहुंचे और फोन कर घटना की सूचना सरकारी 108 मिल्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने झूलसे हुए किशोरो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर प्रियांशु और दुर्गेश को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। वहीं घटना के सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और राजस्व की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर अग्रिम कार्यवाई कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By