उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली बहुआ क्षेत्र के सुजानपुर सहित आस पास के क्षेत्र में रविवार को अचानक शाम लगभग 4 बजे आये तूफान से बहुत कुछ तहस-नहस हो गया पेड़ उखड़कर ज़मीदोज़ हो गए। कई आम से लदे पेड़ जमीन से उखड़ कर धराशाई हो गए। गांव के अंदर कई नीम के पेड़ भी गिरे हैं। जिससे आवासीय घरों के ऊपर पेड़ों के गिरने से घरों की छत और दीवारे क्षतिग्रस्त हुई हैं।
लगभग बीस मिनट तक चले इस तूफान ने सब कुछ तहस नहस कर दिया। गनीमत यह रही की को।जन हानि नही हुई। मगर लोगों काकाफी मात्रा में नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने मौके मे पहुंच कर जानकारी दिया। और ज़िला प्रशासन से दैवीय आपदा के अंर्तगत यहां हुए नुकसान का सर्वे कर ग्रामवासियों को आर्थिक राहत दिलाने की मांग की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
