उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी से पहले ही दुल्हन जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई। दुल्हन के फरार होने की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फरार दुल्हन के परिजनों ने बताया कि गांव में उनके दो मकान हैं। गांव के किनारे स्थित एक मकान पर उसके लड़के रहते हैं। जबकि गांव के अंदर बने दूसरे मकान पर युवती अपने माता-पिता के साथ रहती थी। देर शाम गांव में एक कार्यक्रम था उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर के सदस्य गए हुए थे। देर रात युवती अपनी मां के साथ घर में थी उसी दौरान युवती घर से लापता हो गई। सुबह घर में युवती को न देखकर परिजनों ने तलाश शुरू की। युवती अपने साथ घर में रखे जेवर, नगदी व अपने उपयोगी कागजात भी अपने साथ ले गई। काफी खोजबीन के बाद भी युवती का कही पता नहीं चला। युवती का पता न चलने के बाद परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि अगले दो जून को युवती की शादी होनी थी। शादी के तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। रिश्तेदारों को निमंत्रण भी भेज दिया गया था देर रात युवती घर से लापता हो गई। मामले में किशनपुर थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By