उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में 12 मई को घटित लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस मुठभेड में एक शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरे सहित दो अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर कब्जे से लूटा हुआ एक अदद मोबाइल फोन दो अदद मोबाइल, एक अदद देशी तमंचा, एक अदद खोखा कारतूस, एक अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद मिस कारतूस 315 बोर, लूट की घटना में उपयोग अपाचे बाइक व 350/- रुपये नगद बरामद कर लिया। एसओजी व थाना असोथर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 12 मई की रात्रि थाना क्षेत्रांतर्गत सुशवन बुजुर्ग नहर पुलिया बदरामऊ के पास चेकिंग की जा रही थी तभी एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आता दिखाई दिया। जिसे रोकने के प्रयास पर मोटर साइकिल पीछे मोड़कर भागने दौरान फिसल कर गिर गया और स्वयं को घिरता देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायर करने लगा। आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में आरोपी शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरा थाना क्षेत्र निवासी दुर्गेश राजपूत के पुत्र हरिओम को पुलिस मुठभेड़ में बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी हरिओम थाना असोथर के मु0अ0सं0 85/2025 धारा 309 (4)/312/317 (4) बीएनएस थाना असोथर में वांछित है। घायल अभियुक्त को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी असोथर ले जाया गया। लूट की घटना में सलिप्त ललौली थाना क्षेत्र के गंगईपार गाँव निवासी रमेश राजपूत के पुत्र विवेक व हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बहबलपुर गाँव निवासी शेरा उर्फ सुशील कुमार राजपूत के पुत्र आकाश बाबू को स्थानीय के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।।आरोपियो की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम को 15000/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By