उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाने के ककरइया गांव में सोमवार देर रात शराब के नशे में सगे भाई मदन लोधी व शेरा अपने बड़े भाई राजू लोधी से झगड़ा कर रहे थे। झगड़ा सुनकर पड़ोसी चाचा 42 वर्षीय लवकुश लोधी बीच बचाव करने पहुंचा तो मदन व शेरा ने चाचा लवकुश के सिर पर ईंट उठाकर कई प्रहार कर दिए। सिर फिट जाने से घायल अवस्था मे एंबुलेंस से चाचा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत लवकुश को मृत घोषित कर दिया। मृतक ई-रिक्शा चलाकर जीविकापार्जन करता था। घटना की सूचना मिलते ही सीओ प्रगति यादव व एसओ प्रमोद मौर्य मौके पर पहुंचे। एसओ ने हत्यारोपित भतीजों मदन व शेरा लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपित भतीजों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By