उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर में पति के साथ बाइक पर सवार अध्यापिका चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के कमलीपुर हाल मुकाम सदर कोतवाली क्षेत्र के पत्थरकटा मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय गोरेलाल अपनी 45 वर्षीय पत्नी आशा देवी को बाइक पर सवार कर बीती रात गाजीपुर थाना क्षेत्र एक निमंत्रण में सामिल होने गया था वहां से आज वापस लौटते समय जब उसकी बाइक राधा नगर थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर के समीप पहुंची। तभी बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी को नींद की झपकी लग गई। और वह चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।


घटना की सूचना समाज सेवी अशोक तपस्वी को हुई। तो तुरंत अपनी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में अध्यापिका आशा देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने अध्यापिका की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है की गोरेलाल टीबी जिला अस्पताल में कार्यरत है और वही उनकी घायल पत्नी आशा देवी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कौड़र गांव के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By