उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास हरि गार्डन के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने फुटपाथ पर बच्ची को कुचल दिया जिससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में उसकी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मित्रता के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के खाश मऊ गाँव निवासी सुरेंद्र कुमार साहू अपनी 4 वर्षीय पुत्री अरुणा देवी उर्फ लाडो को साथ लेकर किसी काम से शहर आया था। तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास चौराहे के समीप वह बच्ची को आइसक्रीम दिलाने जा रहा था। उसी समय तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर निकाला और फुटपाथ पर बच्ची को कुचल दिया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए शहर के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका कर पिता ने बताया बेटी को आइसक्रीम दिलाने गया था। तभी हुसैनगंज की ओर जा रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर कच्ची पटरी में आकर बेटी को कुचल दिया। तुरन्त उसको इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By