उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चाँदपुर थाना क्षेत्र मे अमौली-घाटमपुर मार्ग के पास चल रहे रोड निर्माण कार्य में डम्फर की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। हादशे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मजरे कोठा बखरिया निवासी स्व.लल्लन का 60 वर्षीय पुत्र रामकुमार अपने गाँव से अमौली गया था। अमौली-घाटमपुर मार्ग के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा चल रहे निर्माण कार्य में डम्फर ने उसकी साइकिल को पीछे से टक्कर मार दिया।
जिससे साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादशे के बाद निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार व ट्रक चालक मौके से फरार हो गये। वही परिजन रोते बिलखते परिजनो ने मौके पर पहुंचकर शव को रखकर जाम लगा दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा और परिजनों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतक के पुत्रो से तहरीर लेकर घटना की जाँच शुरू कर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
