उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ले में ताला बंद मकान के अंदर से दुर्गन्ध आने पर पड़ोसियों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारीयो मकान के अंदर जाकर देखा तो एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। जिसको कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ला निवासी लल्लू सोनी के ताला बंद मकान के अंदर से दुर्गन्ध उठने पर पड़ोसियों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आला अधिकारियों को जानकारी दिया। सभी की मौजूदगी में जब मकान के अंदर जाकर देखा गया तो एक अज्ञात युवक का शव पड़ा था।

उसके गले चाकू के निशान है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के लल्लू सोनी के घर के अंदर से दुर्गन्ध आ रही थी। जिसकी सूचना पड़ोसियों ने 112 नंबर को डायल कर दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के मालिक से सम्पर्क कर ताला खोलवा कर जब देखा तो एक शव पड़ा मिला जिसके गले में चाकू के निशान है शव दो-तीन दिन पुराना मालूम होता है। शिनाख्त की कार्यवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By