उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अमौली रोड़ पर गरिमा कोल्ड स्टोर के समीप ट्रैक्टर और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो पर सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए, घायल को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के गोहरारी गाँव निवासी बंशी का 23 वर्षीय पुत्र सुखदेव ऑटो पर सवार होकर घर जा रहा था। जब ऑटो जहानाबाद थाना क्षेत्र के अमौली रोड पर गरिमा कोल्ड स्टोर के समीप पहुंचा। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पर सवार सुखदेव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं चालक घायल हो गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ऑटो चालक को इलाज के लिए जहानाबाद सीएचसी पहुंचते हुए, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा राम औतार ने बताया कि भतीजा कानपुर में ट्रक खलासी था। बीती रात वह ऑटो में सवार होकर घर लौट कर आ रहा था। तभी ट्रैक्टर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि ऑटो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By