उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में खेत में घास चरते समय भैंस नीचे लटक रहे बिजली के तारों के करंट में चिपक कर गंभीर रूप से झुलस गई थी। जिसका पशु चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा था। लगातार प्रयास के बाद भी भैंस को बचाया नहीं जा सका और लगभग ₹70000 की कीमत की भैंस की चौथे दिन मौत हो गई। बताते चलें कि कुंदनपुर गांव के समीप पुराने केशव भट्ठा के निकट खेत में घास चर रही राजकुमार सिंह राजपूत निवासी कुंदनपुर की लगभग 70000 रुपए कीमत की भैंस शुक्रवार की शाम को खेत में नीचे लटक रहे बिजली के तारों के करंट के चपेट में आ गई थी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गई थी।

ग्रामीणों ने बिजली के तारों को उठाकर किसी तरह उसकी जान बचाई थी। इसके बाद पशु चिकित्सक को बुलाकर लगातार इलाज हो रहा था। लेकिन सोमवार को दिन में करीब 11:00 बजे यानी चौथे दिन भैंस की मौत हो गई। पशु पालक राजकुमार सिंह राजपूत ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। और पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग किया। गांव के आसपास बिजली के तार नीचे लटके होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल दिखाई दिया। कहा गया कि यदि बिजली के तार ऊपर नहीं किए गए तो और भी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By